Ind vs Aus 4th Test: Match Preview | Match Stats| records | match timings| वनइंडिया हिंदी

2021-01-14 136

The Indian cricket team will end its 2020-21 Australian tour with a Test at The Gabba in Brisbane. The hosts have an opportunity to regain the Border-Gavaskar Trophy by winning the fourth Test. Meanwhile, Ajinkya Rahane's men will be high on confidence after the draw in Sydney.It seemed improbable at one stage that the Indian cricket team will be able to save the Test in Sydney.



भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही प्रतिष्ठित बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अब निर्णायक दौर में पहुंच चुकी है। सिडनी में तीसरा टेस्ट रोमांचक अंदाज में ड्रॉ होने के बाद अब दोनों टीमें चौथे और आखिरी टेस्ट के लिए ब्रिस्बेन पहुंच चुकी हैं। 15 जनवरी से शुरू होने वाले टेस्ट मैच में यहां दोनों ही टीमें मुकाबले को अपने नाम कर सीरीज पर कब्जा करना चाहेंगी।इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने जहां एडिलेड में पहला टेस्ट जीता था वहीं भारत ने मेलबर्न में दूसरा टेस्ट अपने नाम किया था, जबकि सिडनी टेस्ट ड्रॉ के साथ खत्म हुआ। अब ऑस्ट्रेलिया को सीरीज जीतने के लिए आखिरी टेस्ट जीतना जरूरी है जबकि भारत अगर मुकाबला ड्रॉ भी करता है तो ट्रॉफी पर उसका कब्जा बरकरार रहेगा क्योंकि 2018-19 में पिछली सीरीज उसी ने जीती

#IndvsAus #4thTest #MatchPreview